आंध्र प्रदेश विधानसभा में आज विपक्षी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं उड़ीसा विधानसभा में भी कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा किया.
आंध्र प्रदेश विधानसभा में हुए हंगामे के कारण टीआरएस और टीडीपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया. जिन विधायकों को निलंबित किया गया, उन्होंने सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की.
सदन में हो रहे नारेबाजी को रोकने के लिए विधानसभा के स्पीकर ने मार्शल्स को बुलाया और निलंबित हुए विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया. विधायकों और मार्शल्स के बीच हुई धक्का मुक्की में एक विधायक घायल हो गए.
वहीं दूसरी ओर उड़ीसा विधानसभा में भी कांग्रेसी विधायकों ने सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की. ये विधायक मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थें. इस हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.