समलैंगिकों का दायरा धीरे-धीरे ही सही, लेकिन बढ़ रहा है. पहले हाईकोर्ट ने समलैंगिक (गे और लेस्बियन) को लेकर फैसला दिया था कि दो बालिग समलैंगिकों के बीच सहमति से बने संबधों को गलत नहीं ठहराया जा सकता. अब खबर है बैंगलोर से, जहां समलैंगिकों के लिए देश का पहला कम्यूनिटी रेडियो शुरू किया गया है.
इस रेडियो चैनल का नाम रखा गया है क्यू (Q) रेडियो. इस चैनल पर गे, लेस्बियन, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर्स को लेकर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.
यह चैनल रेडियोवाला डॉट इन की तरफ से शुरू किया गया है. रेडियोवाला डॉट इन (Radiowalla.in) के देशभर में लगभग 40 रेडियो चैनल हैं, जो अलग-अलग कम्यूनिटी के लिए चलाए जाते हैं.