विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ललित मोदी की मदद करने के मामले में दखल देते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि ललित मोदी के मामले की तुलना दाऊद इब्राहिम से करना गलत है.
सिंगापुर में इलाज करा रहे अमर सिंह ने फोन पर 'इंडिया टुडे' को बताया कि यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि ललित मोदी राय बहादुर गूजर मल मोदी के पौत्र और केके मोदी के बेटे हैं. वे उस मोदी समूह के वारिस हैं, जो तब से देश की प्रमुख कंपनी थी, जब अंबानी और अडानी का कहीं अता-पता नहीं था. इसलिए ललित मोदी के मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस जिस तरह इस मामले की तुलना दाऊद इब्राहिम को मदद की तरह कर रही है, वह गलत है.
अमर सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि सुषमा स्वराज के परिवार के संबंध अगर ललित मोदी से हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. मेरे संबंध भी ललित मोदी से हैं और देश के बहुत से नेताओं के पारिवारिक संबंध ललित से हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वराज परिवार को निशाना बनाना वैसे ही गलत है जैसे डीएलएफ-रॉबर्ट वाड्रा डील में रॉबर्ट वाड्रा को सिर्फ इसलिए निशाना बनाना, क्योंकि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं.
पिछले साल अक्टूबर में भारतीय मूल के उद्योगपति जोगिंदर सेंगर की तरफ से आयोजित डिनर में सुषमा और ललित मोदी की मुलाकात के बारे में अमर ने कहा कि इसमें क्या बुराई है. अमर ने कहा कि सेंगर से उनके अच्छे रिश्ते हैं और सेंगर से उनकी पहली मुलाकात पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कराई थी. यह मुलाकात राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में हुई थी.