पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मंगोल गांव में एक रेप के आरोपी के लिए गांव की पंचायत ने महज चार हजार रुपये की सजा सुनाई. गांव के वरिष्ठों से ऐसी सजा सुनकर हताश पीड़िता ने खुदकुशी कर ली.
मंगोल गांव में 25 जून को एक महिला के साथ रेप हुआ था, जिसके बाद महिला ने गांव के वरिष्ठ सदस्यों के पास अपनी शिकायत रखी, लेकिन चौंकाने वाली बात तब हुई जब इन वरिष्ठों ने आरोपी को महज चार हजार रुपये की सजा सुनाई.
आहत महिला ने अगले दिन खुदकुशी कर ली और मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना की शिकायत हरीशचंद्रपुर थाने में दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.