आज पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव हो रहे हैं, जिसमें लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. ये चुनाव इसलिए अहम हैं क्योंकि स्थानीय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट चुका है.
पश्चिम बंगाल में 81 नगर पालिकाएं हैं. पिछले चुनाव में इनमें से 54 में लेफ्ट को विजय मिली थी, जबकि कांग्रेस को 13 में और बाकी पर तृणमूल ने कब्जा किया था.
पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. नगर निकायों के चुनावों में यह गठबंधन टूट गया है. इसका लाभ वाम मोर्चा को होगा, लेकिन उसके बावजूद उसकी स्थिति अच्छी रहने की संभावना नहीं है, क्योंकि गठबंधन टूटने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस का सितारा बुलंदी पर दिखाई पड़ रहा है.