हर करवा चौथ पर शादी शुदा महिलाओं के लिए सुंदर कपड़े, महंगे गहने और ब्यूटी पॉर्लर जाना नियमित पसंद हो सकती है लेकिन अब उनमें से कुछ अपनी सुंदरता और यौवन को निखारने के लिए मांस पेशियों में कसाव लाने के लिये बिना आपरेशन की तकनीक ‘बटेक्स’ से भी परेहज नहीं करती हैं.
सुंदरता की अवधारणा को एक नया आयाम देते हुए कुछ महिलाएं ज्यादा सुंदर दिखने पर दिल खोलकर पैसा खर्च कर रही हैं.
त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटिक सर्जन डॉ चिरंजीव छाबड़ा कहते हैं कि पिछले कुछ सप्ताह से हम व्यस्त चल रहे हैं क्योंकि महिलाएं इस करवा चौथ में और सुंदर दिखना चाहती हैं. डॉ छाबड़ा के दिल्ली और गुड़गांव में कई क्लिनिक हैं.
नन सर्जिकल प्रक्रिया धीरे धीरे लेकिन लगातार लोकप्रिय होती जा रही है और इसमें उपरी मध्य वर्ग की महिलाएं दिलचस्पी ले रही हैं. छाबड़ा कहते हैं कि हर महिला यहां तक की अधेड़ उम्र की महिलाएं भी युवा और आकषर्क दिखना चाहती हैं.
एक अन्य कॉस्मेटिक सर्जन डाक्टर अमन वर्मा कहते हैं कि महिलाओं में ग्लैमर के बढ़ते प्रभाव के कारण बूटेक्स, फेस लिफ्टिंग, फेसियल कंटरिंग की मांग बहुत बढ़ गयी है. जब आपके पास बिना आपरेशन के सुंदर दिखने के इतने उपाय आसानी से उपलब्ध है और आपके जेब में पैसे भी हैं तब आप वहां जरूर जाएंगी.