सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों-विधायकों को लाल बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल बंद करने को कहा है लेकिन आरोप है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अब भी 'लालबत्ती' में घूम रहे हैं.
दिग्विजय के खिलाफ कोर्ट के आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बंजारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
तेलुगू युवाथा के सदस्यों ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि गुरूवार को शहर में दिग्विजय का काफिला इधर-उधर गया और उनकी गाड़ी समेत काफिले की दूसरे गाड़ियों पर भी लालबत्ती लगी हुई थी. उन्होंने शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लंघन को लेकर उनके खिालफ मामला दर्ज करने की मांग की.
बंजारा हिल्स थाने ने कहा है कि उसने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है और वह इस विषय पर विचार कर रहा है. जब इस बारे में दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर आंध्रप्रदेश सरकार के अधिकारियों से सवाल पूछा जाना चाहिए.