पांच गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद उपलब्ध कराने के फैसले को लेकर मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ रविवार को एक पुलिस शिकायत दर्ज हुई है. इसके साथ ही देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए मेरठ की एक अदालत में याचिका दायर की गई है.
गिरफ्तारी की उठी मांग
वहीं बीजेपी और जेडीयू ने उनके खिलाफ कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. बीजेपी ने आईएसआईएस माड्यूल का सदस्य होने के संदेह में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों को कानूनी मदद मुहैया कराने के फैसले को लेकर ओवैसी की आलोचना की और उन पर देश को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया. पार्टी ने आतंकवादी समूह की ‘मदद’ के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
देशद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील
तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने हैदराबाद से लोकसभा सदस्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और टीआरएस सरकार से उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने को कहा. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी ओवैसी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. वहीं ओवैसी ने कहा कि कानूनी मदद की पेशकश की बात को ‘बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है’ और अदालत इस पर गौर कर सकती है.
A complaint has been filed against AIMIM chief Asaduddin Owaisi over his stmnt offering legal aid to terror suspects arrested by NIA in Hyd.
— ANI (@ANI_news) July 3, 2016
मामला दर्ज नहीं हुआ
हैदराबाद में एक अधिवक्ता के करूणा सागर ने सरूर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की. हालांकि सरूर नगर थाने के निरीक्षक एस लिगैया ने कहा, ‘हमें हैदराबाद सांसद के खिलाफ शिकायत मिली है. कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और हम कानूनी सलाह ले रहे हैं.’ उधर यूपी बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार बख्शी ने ओवैसी के खिलाफ अदालत में एक याचिका दायर की है. बख्शी के अनुसार ओवैसी का बयान देशद्रोह के समान है और साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि वह आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.