भारत की सबसे पॉपुलर एडल्ट मनोरंजन वेबसाइट पोर्नहब ने हाल ही में एक अध्ययन किया है. इस अध्ययन में पोर्न देखने को लेकर भारतीयों के रुझानों को डाटा के जरिए बताया गया. इसे ऑनलाइन मैगजीन Quartz ने प्रकाशित किया है. यहां 10 प्वाइंट में जानिए पोर्न देखने को लेकर भारतीयों के रुझान.
1. पोर्न हब के अध्ययन के मुताबिक तकरीबन 47.5 फीसदी भारतीय डेस्कटॉप के जरिए पोर्न वेबसाइटों पर लॉग ऑन करते हैं.
2. 49.9 फीसदी अपने मोबाइल फोन पर पोर्न देखते हैं . अमेरिका और ब्रिटेन के बाद पोर्न हब पर सबसे ज्यादा एंड्रायड ट्रैफिक भारत से आता है, जबकि वेबसाइट पर कुल ट्रैफिक की बात करें तो भारतीयों का नंबर पांचवां है.
3. सिर्फ 2.6 फीसदी भारतीय अपने टेबलेट फोन के जरिए पोर्न देखते, जबकि ग्लोबल स्तर पर टेबलेट पर पोर्न देखने का प्रतिशत 11 फीसदी है.
4. उम्मीद के मुताबिक भारतीयों की पसंदीदा पोर्न स्टार सनी लियोन है. इसके बाद लीसा एन और प्रिया राय का नंबर आता है.
5. परिणाम के मुताबिक भारतीय पोर्न सर्च करने के लिए सनी लियोन, इंडियन, लीसा एन, इंडियन वाइफ और इंडियन भाभी नाम से सर्च करते हैं.
6. डाटा परिणामों के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली और नार्थ ईस्ट राज्यों के लोग सबसे ज्यादा टाइम पोर्न देखने और पेज विजिट में खर्च करते हैं.
7. हालांकि इस मामले में पूरे देश का औसत 7.32 पेज का है, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह मामला 7.6 पेज का है. मिजोरम और दिल्ली वाले इससे भी ज्यादा 8 पेज तक जाते हैं, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है.
8. देश भर के डाटा परिणामों के अनुसार भारतीय एक सत्र में औसत रूप से 8.22 मिनट पोर्न देखते हैं. यह आंकड़ा ग्लोबल औसत से 34 सेकेंड कम है.
9. इसके साथ ही अध्ययन से यह भी पता चलता है कि पोर्न देखने वालों में एक चौथाई से ज्यादा संख्या महिलाओं की है. महिलाओं के बीच पोर्न की पॉपुलर कैटेगिरी लेस्बियन है और उसके बाद गे का नंबर आता है.
10. अध्ययन से यह भी पता चला कि भारतीय शनिवार को सबसे ज्यादा पोर्न देखते हैं, जबकि रविवार को सबसे कम सक्रिय रहते हैं. वहीं पश्चिमी देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और ब्राजील में सोमवार को सबसे ज्यादा पोर्न देखा जाता है.
अध्ययन में सितंबर 2013 से सितंबर 2014 के डाटा को परिणामों को शामिल किया गया था.