scorecardresearch
 

PM मोदी के मंत्री बनाएंगे उपलब्धि‍यों की ई बुकलेट

नरेंद्र मोदी की सरकार 26 मई को अपने कार्यकाल के एक साल पूरे करने वाली है. इस मौके पर सरकार जश्न के साथ ही जिम्मेदारी को लेकर नई नीतियां बनाने में जुटी है. इसके तहत सभी मंत्रालयों को सालभर की उपलब्धि‍यों और कार्यों पर बुकलेट तैयार करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

नरेंद्र मोदी की सरकार 26 मई को अपने कार्यकाल के एक साल पूरे करने वाली है. इस मौके पर सरकार जश्न के साथ ही जिम्मेदारी को लेकर नई नीतियां बनाने में जुटी है. इसके तहत सभी मंत्रालयों को सालभर की उपलब्धि‍यों और कार्यों पर बुकलेट तैयार करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

यही नहीं, सरकार ने सभी मंत्रियों से कम से कम 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने की बात कही है. साथ ही कहा गया है कि ये कॉन्फ्रेंस अलग-अलग राज्यों में हो. मंत्रालयों से कहा गया है कि वे अपने काम को लेकर एक ई-बुकलेट तैयार करें. बुकलेट में एक साल के काम का लेखा-जोखा रखा जाएगा.

क्षेत्रीय भाषाओं में छपेंगे बुकलेट
बीजेपी ने पार्टी की राज्य ईकाइयों को सभी मंत्रालयों के ई-बुकलेट को क्षे‍त्रीय भाषा में अनुवाद का जिम्मा सौंपा है. बुकलेट की हार्ड कॉपी को कार्यकर्ताओं में बांटा जाएगा.

इन सब के अलावा सरकार और मंत्रालय एक साल की उपलब्धि‍यों और सरकार की नीतियों-योजनाओं को सोशल मीडिया पर भी पुरजोर तरीके से प्रचारित करने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement