भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन निलेकणि ने कहा कि यूआईडी में सुरक्षा और निजता सुनिश्चित करने के व्यापक प्रावधान किये गए हैं.
उन्होंने कहा कि इसमें इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को छोड़कर आंकड़ों तक किसी की पहुंच नहीं हो.
उन्होंने कहा कि यूआईडी का कई क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकेगा जिसमें कल्याण योजनाओं से लेकर एटीएम एवं सरकारी योजनाएं शामिल हैं.