iChowk: तानाशाही है गुजरात में अनिवार्य मतदान
विधानसभा की बैठकों में हिस्सा नहीं लेते विधायक, आ जाते हैं तो सोते हुए मिलते हैं, वोटिंग के दिन नदारद रहते हैं... फिर आम जनता के लिए अनिवार्य मतदान का बोझ क्यों? गुजरात सरकार इस मामले में तानाशाहों सा व्यवहार कर रही है. कहीं आनंदीबेन पटेल खुद के लिए कब्र तो नहीं खोद रहीं...
X
compulsory voting in gujarat
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 20 जून 2015,
- (अपडेटेड 20 जून 2015, 10:40 AM IST)
विधानसभा की बैठकों में हिस्सा नहीं लेते विधायक, आ जाते हैं तो सोते हुए मिलते हैं, वोटिंग के दिन नदारद रहते हैं... फिर आम जनता के लिए अनिवार्य मतदान का बोझ क्यों? गुजरात सरकार इस मामले में तानाशाहों सा व्यवहार कर रही है. कहीं आनंदीबेन पटेल खुद के लिए कब्र तो नहीं खोद रहीं! पढ़ें iChowk पर.