देश के सबसे प्रतिष्ठित समाचार समूह इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल अवतार इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल खबरों का सबसे बड़ा सोर्स घोषित हुआ है. कॉमस्कोर के अप्रैल 2020 के आंकड़े बताते हैं कि मोबाइल पर सबसे ज्यादा विजिट, सबसे ज्यादा व्यूज और सबसे ज्यादा इंगेजमेंट इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के नाम ही रहे हैं. इसी तरह डेस्कटॉप में भी ग्रुप ने 62 लाख 80 हजार यूनीक विजिटर हासिल कर अपनी बादशाहत कायम रखी. (Source: Comscore, MMX, Mobile Metrix, App Only, General News, Custom list of original news content creators, April 2020, Unique Visitors, Total Minutes, Total Pages Viewed; India).
कॉमस्कोर की रिपोर्ट बताती है कि अप्रैल के महीने में मोबाइल पर 17 करोड़ 70 लाख यूनिक विजिटर इंडिया टुडे ग्रुप की साइट्स पर आए. यह भारत में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली कुल आबादी का तकरीबन 46 फीसदी है. रिपोर्ट साफ बताती है कि इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के विजिटर इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 32 फीसदी ज्यादा रहे. ये आंकड़े कोरोना संकट के दौर में डिजिटल यूजर्स के इंडिया टुडे ग्रुप पर भरोसे का प्रमाण हैं. (Source: Comscore, Mobile Metrix, General News, Unique Visitors , April 2020; India)
रिपोर्ट दर्शाती है कि हिन्दी न्यूज में आजतक की बादशाहत कायम है. 10 करोड़ यूनिक विजिटर्स के साथ आजतक हिन्दी खबरों के पाठकों की पहली पसंद बना हुआ है. यूनीक विजिटर के ये आंकड़े निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 26 फीसदी ज्यादा हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि आजतक के कुल पेज व्यू ABP न्यूज से 9 गुना ज्यादा थे. (Source: Comscore, Mobile Metrix and MMX, Custom list of Hindi news publishers, Unique Visitors and Total Pages Viewed, April 2020; India).
इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के महीने में आजतक के मोबाइल ऐप पर 1 करोड़ 27 लाख यूनिक विजिटर आए. ये दूसरी बार है जब आजतक के ऐप ने महीने में एक करोड़ से ज्यादा यूनिक विजिटर का आंकड़ा पार किया है. SimilarWeb Insights App Analysis बताता है कि आजतक का ऐप इस दौरान भारत में सर्वाधिक डाउनलोड होने वाला न्यूज ऐप बना. आजतक का न्यूज ऐप यूनीक विजिटर के मामले में अपने निकटतम प्रतिदंवद्वी से तीन गुना ज्यादा रहा. आजतक के न्यूज विजिटर उसे छोड़कर टॉप पांच अन्य न्यूज ऐप के कुल यूनीक विजिटर से भी ज्यादा रहे. (Source: SimilarWeb Insights, App Analysis, March & April 20, Total Android Downloads & Comscore, Mobile Metrix, App Only, News & Information(March & April 2020), Custom list of original news content creators, April 2020, Unique Visitors).
कॉमस्कोर रिपोर्ट बताती है कि इंडिया टुडे ग्रुप की सभी साइट्स का मोबाइल और वेब पर कुल पेज व्यू 1 अरब 60 करोड़ रहा, जो इस अवधि में इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 47 फीसदी ज्यादा था. इंडिया टुडे डिजिटल की इन साइट्स पर यूजर्स ने कुल 2 अरब मिनट समय बिताया, जो बताता है कि इंडिया टुडे ग्रुप पर पाठकों का कितना भरोसा है. (Source : Comscore, Mobile Metrix, General News, Custom list of original news content creators, Total Minutes and Total Pages Viewed, April’20; India).
रिपोर्ट की एक अन्य उल्लेखनीय बात यह है कि कोरोना संकट की इस अवधि (मार्च-अप्रैल) में इंडिया टुडे डिजिटल पर कुल विजिट में 48 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई, दूसरे नंबर पर रहे NDTV ने 26 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की. रिपोर्ट में सर्वाधिक यूनीक विजिटर वाले देश के पांच शीर्ष न्यूज मीडिया ग्रुप की तुलना है. (Source: Comscore, MMX & Mobile Metrix, News & Information, Top 5 media groups as per highest unique visitors, Total Visits, Jan & Feb vs Mar & Apr 2020).
इंडिया टुडे ग्रुप अपनी तरह का पहला ऐसा न्यूज कंटेंट क्रिएटर ग्रुप है जिसने 1 करोड़ 40 लाख मोबाइल ऐप यूनिक विजिटर्स हासिल किए. (Source: Comscore, Mobile Metrix, App Only, News & Information, Custom list of original news content creators, April 2020, Unique Visitors)
18 करोड़ 40 लाख यूजर के फैन बेस के साथ इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल सोशल मीडिया पर देश का सबसे चहेता न्यूज ग्रुप बना हुआ है. पत्रकारिता के सुनहरे मानदंडों पर खरा उतरते हुए अपनी संपादकीय दक्षता से इंडिया टुडे ग्रुप हर प्लेटफॉर्म पर लोगों का भरोसा और विश्वास जीतने में सबसे आगे रहा है.