इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 में शनिवार की रात एक्टर रणवीर सिंह अपने सबसे नए और अलग रोल में थे. ये रोल था भारतीय सिनेमा के सफर पर एक लेक्चरर का. वह अपनी स्लाइड, अपना प्रेजेंटेशन, अपने गाने लेकर आए. उन्होंने हर दशक के सिनेमा पर बात की. गानों पर डांस किया और खूब सारे किस्से सुनाए. पेश हैं उन्हीं में से 20 किस्से और फैक्ट्स.
1) 1995 में मेरे पापा के टू व्हीलर शोरूम के उदघाटन के लिए अनिल कपूर आए थे. आसपास छज्जों पर भीड़ टंगी थी. तब कैमरा फोन नहीं थे. तो ऑटोग्राफ लेना होता था. और छूना होता था. मैंने उनके बाल छुए. कंधा छुआ. बम छुई. ये था स्टारडम. अब तो सब मुझसे दिन भर कहते हैं सेल्फी सेल्फी सेल्फी. और फोटो खिंचवाने के बाद बम भी टच करते हैं.
2) मैंने राजा बाबू 80-90 बार देखी. सेक्सीनेस का पता चला. क्या आप सोच सकते हैं. तब करिश्मा कपूर को सेक्सी कहने पर बैन कर दिया गया था. उसकी जगह बेबी आया. बेबी इज ओके, सेक्सी नॉट ओके. बैन बैन बैन.
3) रंगीला देख रहा था. जोर जोर से रोने लगा. पापा को सिनेमाहॉल से बाहर ले जाना पड़ा. मैं बोला, पापा ये मुन्ना के साथ क्यों नहीं गई. और उर्मिला ने लुक्स के रूल भी बदल दिए थे. मेरा एक दोस्त था आठवीं क्लास में. 110 किलो का. उर्मिला का डाई हार्ड फैन. कोई इसकी बुराई करता तो ये उसके ऊपर जाकर बस बैठ जाता.
4) मैं छैंया छैंया के लिए क्रेजी था. ड्रग्स सा असर था. दिन शुरू होता था इससे. मेरे पास एक कैसेट थी. जिसमें साइड ए, साइड बी, दोनों तरफ बस यही गाना था. स्कूल से छैंया छैंया सुनने के लिए सस्पेंड किया गया. मैंने कहा, बाहर निकाल दो. वॉकमैन मत लो. आप सुखविंदर को कभी ये गाना गाते देखें. कमाल तरीके से बायां हाथ हिलाते हैं. फरहान अख्तर कमाल एक्टिंग करता है उस हरकत की.
5) मेरे ख्याल से डीडीएलजे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फिल्म है.
6) मेरा पर्सनल टीनएज ब्रेकअप सॉन्ग था- तड़प तड़प कर इस दिल से आह निकलती रही. फिल्म हम दिल दे चुके सनम से.
7) शाहरुख खान को लोगों ने प्यार इसलिए भी किया क्योंकि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों के सामने खोलकर रख दिया. उसने पहले कोई सुपरस्टार अपनी शादी, अपनी फैमिली के बारे में इतना खुलकर बात नहीं करता था.
8) शाहरुख ने मेरा पहला अवॉर्ड दिया. डेब्यू के लिए. 2010 में. मैं स्टेज पर ही रोने लगा. वापस जाकर मैं अपना ही वीडियो नहीं देख पाया.
9) जब मैंने रितिक का बैंग बैंग चैलेंज लिया तो मुंबई की सड़क पर उनका कृष वाला ड्रेस पहनकर डांस किया. आखिर में पुलिस वाला आया मुझे भगाने. बोला चलो हो गया हो गया.
10) जब मुंबई में लगान लगी. तो मैच के दौरान थिएटर खड़ा होकर उस बॉलर के लिए चिल्लाने लगा. कजरा कजरा ढी ढी ढी. जैसे मैच लाइव चल रहा हो.
11) कॉलेज के दिनों में ट्रेन से घर लौटता था. दरवाजे पर लटककर गदर के गाने गाता था. मैं निकला गड्डी लेकर.
12) जब हम किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में थे, तो सबको एक एक्ट जरूर करना होता था. और वो था सनी देओल का तारीख पे तारीख.
13) मेरा गिल्टी प्लेजर है बैकस्ट्रीट ब्वॉयज. कभी भी, कहीं भी सुन सकता हूं.
14) मैंने तारे जमीन पर अपने पापा के साथ देखी. और इस फिल्म को देखने के बाद वह मुझे समझने लगे.
15) सलमान खान का स्टारडम शुरू हुआ वॉन्टेड से. वो उनका जोन था. फिर दबंग आई और चीजें बदल गईं. अब हालत ये है कि वो कुछ भी करें फैन पसंद करते हैं.
16) हमारा देश इकलौता है, जहां हॉलीवुड एंट्री पाने के लिए दरवाजे पर खड़ा है. रूल बदल रहा है. हमारे मुताबिक ढल रहा है.
17) बॉलीवुड की सबसे बड़ी मुश्किल है राइटर्स की कमी. इसमें पैसा नहीं है, तो अच्छे लोग नहीं आ रहे. इसीलिए रीमेक की बाढ़ है. अच्छे राइटर्स नहीं होंगे तो लोग मल्टिप्लेक्स इतना पैसा खर्च करने क्यों आएंगे.
18) इसका असर आखिर एक्टर पर भी पड़ेगा. उन्हें अपनी हाई फाई फीस चेक करनी होगी. पैसा राइटर, टेक्निशीयन और दूसरे लोगों तक भी पहुंचना चाहिए. तभी क्वालिटी कंटेंट आएगा.
19) मार्केटिंग इतनी महंगी और जरूरी हो गई है. कि छोटे बजट की अच्छी फिल्मों के लिए हालत खराब आ गए हैं.20) मैं हर दिन ईश्वर को बहुत बहुत थैंक्यू बोलता हूं कि मैं बॉलीवुड में हीरो बन पाया. इससे महान चीज कुछ नहीं हो सकती. दर्शकों को शुक्रिया बोलता हूं कि उनकी वजह से मैं वो कर पाया जो बचपन से करना पसंद था. मैं शपथ लेता हूं कि जीवन भर लोगों को एंटरटेन करता रहूंगा.