scorecardresearch
 

#ConclaveEast18: GST से हवाला कारोबार को बढ़ावा मिला है-अमित मित्रा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के एक अहम सत्र को संबोधि‍त करते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जीएसटी को लागू करने के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हवाला कारोबार को बढ़ावा मिला है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट को संबोधि‍त करते पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट को संबोधि‍त करते पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा

Advertisement

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जीएसटी से हवाला कारोबार को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के चौथे अहम सत्र में अमित मित्रा ने यह बात कही.

इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया. इस सत्र की शुरुआत करते हुए राहुल कंवल ने कहा कि पश्चिम बंगाल पेट्रोल-डीजल पर राहत देने का काम करेगा. अमित मित्रा ने कहा कि यह सरकार काम करना नहीं जानती है.

मोदी सरकार की चूक

अमित मित्रा ने कहा कि जब दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंची थी, तब मोदी सरकार को चाहिए था कि वह अपने रिजर्व को मजबूत करने का काम करते. मित्रा ने दावा किया कि इस दौरान अमेरिका ने यही काम किया और मोदी सरकार यहां चूक गई.

Advertisement

अमित मित्रा ने कहा कि इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की स्थिति खराब हो रही थी, तब भारत की सरकार सो रही थी और उसने भविष्य को ध्यान में नहीं रखा.

देश में विचारों का सबसे बड़ा मंच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सजा है. अलगे दो दिनों (अक्टूबर 5-6) तक इस मंच पर उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत मोदी सरकार के बड़े मंत्री, अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता, प्रमुख अर्थशास्त्री, फिल्म और खेल जगत से कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement