scorecardresearch
 

राजनेताओं ने विनोद खन्ना को किया याद, सोनिया गांधी ने बताया करिश्माई अभिनेता

लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और वरिष्ठ राजनेता विनोद खन्ना के निधन पर दुख व्यक्त किया. महाजन ने कहा कि विनोद खन्ना के निधन से वो बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सौम्य और भावुक अभिनेता के रूप में अपने प्रशंसकों का मन मोहने वाले खन्ना एक निष्ठावान राजनेता भी थे.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद थे विनोद खन्ना
बीजेपी सांसद थे विनोद खन्ना

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद बॉलीवुड समेत देश भर के सिनेमा प्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. अभिनेता से नेता बने विनोद खन्ना का गुरुवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक गलियारों को भी विनोद खन्ना के निधन से झटका लगा है. चार बार बीजेपी सांसद रहे विनोद खन्ना एक कुशल अभिनेता के अलावा दिग्गज नेता भी थे.

सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह खन्ना टू इन वन थे. वह अच्छे नेता भी थे और अच्छे अभिनेता भी थे, उनका व्यक्तित्व बहुत ही विनम्र था. वह एक गंभीर इन्सान थे, जितनी ख्याति उन्होंने फिल्मों में बनाई उतनी ही कर्मठता से पार्टी के लिए काम किया. वेंकैया नायडू का कहना है कि उनको जो भी काम दिया जाता वह उतने ही दृढ़ता से करते थे . पार्टी के लिए गर वक्त तैयार रहते और कभी भी, कहीं भी प्रचार के लिए जाने को तैयार हो जाते थे. जब वह वाजपेयी सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने दोनों ही कामों को अच्छे से निभाया. उनके निधन से बॉलीवुड के साथ-साथ बीजेपी को भी भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और वरिष्ठ राजनेता विनोद खन्ना के निधन पर दुख व्यक्त किया. महाजन ने कहा कि विनोद खन्ना के निधन से वो बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सौम्य और भावुक अभिनेता के रूप में अपने प्रशंसकों का मन मोहने वाले खन्ना एक निष्ठावान राजनेता भी थे. खन्ना ने केन्द्रीय मंत्री परिषद में मंत्री के रूप में और सोलहवीं लोक सभा सहित चार बार संसद सदस्य के रूप में देश की सेवा की. उनके निधन से हमने एक ऐसा योग्य नेता और प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया है जिसे हम सब एक ऐसे सज्जन व्यक्ति के रूप में याद रखेंगे जिसके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहती थी. उन्होंने विनोद खन्ना के संतप्त परिवार और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवदेना भी व्यक्त की.

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक ऐसे अभिनेता थे जिसने अपने सादगी और करिश्माई अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित किया और उनके अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा. सोनिया गांधी ने विनोद खन्ना के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी प्रकट की.

कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विनोद खन्ना के निधन पर दुख जताया. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह एक प्रतिभाशाली कलाकार और सिनेमा प्रेमियों के लिए आइकन थे. उनका जाना एक दुखद घटना है. राहुल गांधी ने विनोद खन्ना के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की.

Advertisement
Advertisement