अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने कहा है कि पाकिस्तान को वहां रह रहे आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
राइस की यह टिप्पणी ऐसे वक्त सामने आई है, जब भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि मुंबई पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे. इसी आधार पर भारत यह चाहता है कि पाकिस्तान वहां रह रहे कुख्यात आतंकियों को भारत के सुपुर्द करे.
गौरतलब है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस इस समय भारत के दौरे पर हैं. राइस का भारत दौरा राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के उस बयान के बाद हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका पूरी तरह से भारत के साथ है और वह मुंबई हमलों की जांच में हर संभव मदद करेगा.