महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कई बड़े काम किए हैं. आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
आधारभूत ढ़ाचे में विकास के साथ हमारी सरकार ने गरीबों के लिए भी कई काम किए है. चव्हाण ने कहा कि हमारी सरकार ने कानून बनाया कि देश का कोई भी नागरिक महाराष्ट्र में आकर काम कर सकता या रह सकता है.
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विलय हो जाने को आप कैसे देखते हैं, चव्हाण ने कहा कि यह हो जाए तो बहुत अच्छा है. लेकिन अलग-अलग रहने पर भी रांकपा कांग्रेस के साथ ही है.