scorecardresearch
 

पारदियों के दो गुटों में संघर्ष, 1 घायल

पुरानी रंजिश को लेकर आपराधिक प्रवृत्ति की जनजाति पारदी के दो गुटों में जमकर हुए संघर्ष में मोहर सिंह पारदी नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

पुरानी रंजिश को लेकर आपराधिक प्रवृत्ति की जनजाति पारदी के दो गुटों में जमकर हुए संघर्ष में मोहर सिंह पारदी नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली पुलिस के अनुसार हड्डी मील क्षेत्र के खेजरा चक गांव निवासी पारदियों के बीच कल जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 307 तथा बलवा का मामला कायम किया गया है.

पुलिस का कहना है कि इन पारदियों के बीच पहले से इस बात पर रंजिश है कि एक पक्ष दूसरे के खिलाफ पुलिस में मुखबिरी करता है.

संघर्ष में बुरी तरह से घायल मोहर सिंह पारदी की शिकायत पर मुन्ना पारदी पर धारा 307 का मामला कायम किया है, जबकि मुन्ना ने मोहर पर भादंसं की धाराओं 452, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है. अभी इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement