scorecardresearch
 

कांग्रेस से गठबंधन पर बंटी JDU, नीतीश ने कहा अबतक तय नहीं

बिहार में JDU और कांग्रेस के गठबंधन पर JDU के भीतर से ही दो सुर उठने लगे है. इस मुद्दे पर पार्टी के दोनों बड़े नेता नीतीश कुमार और शरद यादव की राय अलग-अलग राय आने लगी है. हालांकि नीतीश कुमार ने सफाई दी कि दोनो की राय एक है. सिर्फ यह समझ का फेर है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में JDU और कांग्रेस के गठबंधन पर JDU के भीतर से ही दो सुर उठने लगे है. इस मुद्दे पर पार्टी के दोनों बड़े नेता नीतीश कुमार और शरद यादव की राय अलग-अलग राय आने लगी है. हालांकि नीतीश कुमार ने सफाई दी कि दोनो की राय एक है. सिर्फ यह समझ का फेर है.

शरद यादव ने भले दो टूक कह दिया हो कि JDU कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और पार्टी तीसरे मोर्च के विकल्प पर विचार कर सकती है. लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कहा कि अबतक गठबंधन पर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में किस के साथ जाएंगे ये तय नहीं है.

साफ है पार्टी कांग्रेस के साथ भविष्य में किसी गठबंधन से इनकार नही कर रही. पटना में शरद यादव के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि अक्टूबर तक पार्टी किसी के साथ गठबंधन पर फैसला नहीं करेगी. लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी, ऐसी किसी भी संभावना को उन्होंने खारिज नहीं किया. उल्टे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर नीतीश ने ये कह संकेत दे दिया कि पहले केन्द्र सरकार उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दे तो इस पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

जिस तरीके से नीतीश कुमार लगातार ये कह रहे कि कांग्रेस के खिलाफ बना माहौल खत्म हो चुका है. ये कांग्रेस के साथ जाने का संकेत है. लेकिन पार्टी कांग्रेस से विशेष राज्य के दर्जे का इंतजार कर रही है. बहरहाल नीतीश कुमार, शरद यादव के बयान पर चाहे जितनी सफाई दे दें. मगर साफ है कि पार्टी के भीतर तेजी से कांग्रेस के साथ जाने का मूड तैयार हो रहा है और इंतजार अक्टूबर के बाद होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में खत्म होगा.

Advertisement
Advertisement