scorecardresearch
 

BJP पर फायर हुई कांग्रेस, आनंद शर्मा बोले- भगोड़े हैं ललित मोदी, अब हो SIT जांच

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित मोदी को मदद के मामले पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर तीखा हमला जारी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को जमकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूरे केस की एसआईटी जांच की मांग की.

Advertisement
X
Anand Sharma
Anand Sharma

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित मोदी को मदद के मामले पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर तीखा हमला जारी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को जमकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूरे केस की एसआईटी जांच की मांग की.

Advertisement

राज्य सभा में उपनेता विपक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि ललित मोदी जेट विमान में घूमते थे और लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए खुद को दिवालिया बताते थे. ऐसे में मानवीयता के आधार पर उनकी मदद गलत है. उन्होंने कहा, 'मोदी ने जगह-जगह छुट्टियां मनाई है. उनकी पत्नी की कोई सर्जरी नहीं हुई है. एक भगोड़े की मदद करना सरासर गलत है. मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. हमें लगता है कि सरकार को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए.'

पार्टी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में मामले की जांच करानी चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार की जांच पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा, 'ये सरकार भगोड़ों की मदद कर रही है. अब ऐसे लोगों की देशभक्ति कहां चली गई.' शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर सफाई मांगते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि उन्हें चुप्पी तोड़नी चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि उसके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और दूसरी एजेंसियों ने ललित मोदी की धरपकड़ के लिए अब तक क्या किया है.

Advertisement
Advertisement