मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित मोदी को मदद के मामले पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर तीखा हमला जारी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को जमकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूरे केस की एसआईटी जांच की मांग की.
राज्य सभा में उपनेता विपक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि ललित मोदी जेट विमान में घूमते थे और लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए खुद को दिवालिया बताते थे. ऐसे में मानवीयता के आधार पर उनकी मदद गलत है. उन्होंने कहा, 'मोदी ने जगह-जगह छुट्टियां मनाई है. उनकी पत्नी की कोई सर्जरी नहीं हुई है. एक भगोड़े की मदद करना सरासर गलत है. मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. हमें लगता है कि सरकार को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए.'
There was no invasive surgery (for Lalit Modi's wife) for which the emergency travel documents were required: Anand Sharma, Congress
— ANI (@ANI_news) June 16, 2015
We have to ask PM Modi directly, why is he quiet? Can there be different set of rules when you talk of probity?: Anand Sharma, Congress
— ANI (@ANI_news) June 16, 2015
पार्टी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में मामले की जांच करानी चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार की जांच पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है.
The appeal that was filed was not by default, it was by design...to protect Lalit Modi: Anand Sharma, Congress.
— ANI (@ANI_news) June 16, 2015
केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा, 'ये सरकार भगोड़ों की मदद कर रही है. अब ऐसे लोगों की देशभक्ति कहां चली गई.' शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर सफाई मांगते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि उन्हें चुप्पी तोड़नी चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि उसके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और दूसरी एजेंसियों ने ललित मोदी की धरपकड़ के लिए अब तक क्या किया है.