गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को प्रमुख प्रचारक के तौर पर उतारा और अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप एवं टैबलेट देने का वादा किया.
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अर्जुन मोडवडिया ने मंगलवार को चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए किसानों, अल्पसंख्यकों, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं मध्यम स्तर के उद्योगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना की.
कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य की सत्ता में आने पर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप एवं टैबलेट देगी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति देगी एवं स्कूलों की फीस घटाएगी. घोषणापत्र में सच्चर समिति की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही गई है जिसमें मुस्लिमों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें और सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई है.
कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व करते हुए शीला दीक्षित ने नरेंद्र मोदी सरकार की कुशासन के कारण आलोचना की. उन्होंने कहा, 'हमें वे वादे नहीं करने चाहिए जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता. हमारा घोषणा पत्र लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं समाज के सभी वर्गों से जुड़ा है.'
घोषणा पत्र में अन्य वादों के अलावा डीजल, रसोई गैस एवं पेट्रोल सस्ता करने एवं छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने एवं शिक्षा के अधिकार को लागू करने की बात कही गई है.