कर्नाटक से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर शिकायत की है कि एक शख्स ने फोन कर उन्हें धमकी दी है. प्रियंक ने पत्र में कहा कि 7 तारीख की आधी रात एक शख्स ने फोन कर राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनाप-शनाप बातें कीं. प्रियंक को यह फोन अनजान नंबर से आया था.
कर्नाटक में राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने वरिष्ठ चेहरे मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. खड़गे की उम्मीदवारी पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटकः राज्यसभा चुनाव के लिए देवगौड़ा ने किया नामांकन, कांग्रेस करेगी सपोर्ट
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने इस बारे में फैसला लिया है. मैं ऐसे फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं हूं. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया है इसके साथ ही मैं स्थानीय नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. खड़गे ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी सेवा को पहचानता है जो मैंने 48 वर्षों में एक विधायक, एक संसद सदस्य और एक मंत्री के रूप में किया है. उन्होंने मुझे एक बार फिर सेवा करने का अवसर दिया है.