विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी सांसद राम जेठमलानी की उस विवादित टिप्पणी पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर मंगलवार को सवाल किया जिसमें उन्होंने भगवान राम को ‘खराब पति’ कहा था.
कांग्रेस नेता मोदवादिया ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘हम श्री मोदी को बंदर नहीं कह सकते. क्योंकि वह प्राणी निर्दोष और भगवान राम का पक्का अनुयायी था. अगर मोदी अपने को रामभक्त कहते हैं तो उन्हें राम जेठमलानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी जिन्होंने भगवान राम के बारे में बयान दिया था.’
उल्लेखनीय है कि जेठमलानी ने इसी महीने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘राम एक खराब पति थे. मैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करता. किसी ने कुछ कह दिया तो उन्होंने सीता को वन में भेज दिया.’
मोदवादिया ने इसके पहले भी अपने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने रामायण के संदर्भ में मोदी की तुलना बंदर से की थी. बाद में मोदवादिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले महीने होने वाले चुनावों के पहले राकांपा के साथ सीटों का तालमेल हो जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के तालमेल को लेकर दिल्ली में चर्चा जारी है. मुझे उम्मीद है कि इसका हल जल्दी ही निकल आएगा.’
पार्टी सूत्रों के अनुसार शरद पवार नीत राकांपा ने 11 सीटों पर दावा किया है जिसमें छह सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवारों के जीतने की अधिक संभावना है. कांग्रेस की ओर से पार्टी सांसद संजय निरूपम और वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने भी चुनाव प्रचार किया.