कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली सरकार से मांग की कि मुंडका में हुए रोडरेज के मामले में मृत डीटीसी बस के चालक के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाए और उसके निकट रिश्तेदार को स्थायी नौकरी दी जाए.
कांग्रेस की दिल्ली इकाई की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, 'डीटीसी बस चालक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए और उसके निकट रिश्तेदार को डीटीसी में स्थायी नौकरी दी जानी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'पूरी घटना निंदनीय है.' पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में कल एक बस के एक मोटरसाइकिल से टकरा जाने के बाद एक युवक ने दिनदहाड़े बस के चालक अशोक कुमार को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
इस बीच, दिल्ली सरकार की ओर से मीडिया को भेजे गए एक सकरुलर के मामले पर कांग्रेस ने कहा कि यह कदम संविधान में प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत का सीधा उल्लंघन है. इस सकरुलर में मीडिया से कहा गया है कि सरकार की छवि बिगाड़ने वाली खबर देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुखर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'यह एक तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी उप राज्यपाल नजीब जंग को एक चिटठी लिखकर आप सरकार की ओर से जारी इस सकरुलर पर आपत्ति जताई और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है. एक अन्य घोषणा में मुखर्जी ने बताया कि कांग्रेस संपर्क विभाग ने उर्दू मीडिया से बेहतर समन्वय बनाने के लिए अपना एक उर्दू प्रकोष्ठ स्थापित किया है.
इनपुट: भाषा