scorecardresearch
 

चिं‍तन शिवर में कांग्रेस को संबोधित करेंगे राहुल, सोनिया और पीएम

जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का रविवार को तीसरा दिन है लेकिन राहुल गांधी का रुतबा अब औपचारिक तौर पर दूसरे नंबर का हो गया है. कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल का प्रमोशन कर दिया है. उन्हें महासचिव से उपाध्यक्ष बनाया गया है. यानी रविवार को राहुल नई जिम्मेदारी और अधिकार के साथ चिंतन शिविर में भाषण देंगे.

Advertisement
X

जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का रविवार को तीसरा दिन है लेकिन राहुल गांधी का रुतबा अब औपचारिक तौर पर दूसरे नंबर का हो गया है. कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल का प्रमोशन कर दिया है. उन्हें महासचिव से उपाध्यक्ष बनाया गया है. यानी रविवार को राहुल नई जिम्मेदारी और अधिकार के साथ चिंतन शिविर में भाषण देंगे.

Advertisement

चिंतन शिविर में रविवार को जब राहुल गांधी साढ़े 3 बजे भाषण देंगे तो पद भी बदला होगा और अधिकार भी. अब राहुल जिम्मेदार भी ज्यादा होंगे और जिम्मेदारी भी ज्यादा होगी. राहुल ही कांग्रेस का भविष्य हैं, ये बात हर कोई जानता है, इसीलिए राहुल के उपाध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही बधाई देने वालों का तांता लग गया.

प्रधानमंत्री राहुल गांधी के पास में बैठे थे लेकिन राहुल के गले में प्रमोशन की पहली माला डालने में बाजी मार ले गए रक्षा मंत्री एके एंटनी. इसके बाद गृहमंत्री सुशील शिंदे ने राहुल को माला पहनाकर बधाई दी. तब जाकर मनमोहन सिंह राहुल को गुलदस्ता दे पाए. इसके बाद तो चिंतन शिविर में मौजूद सभी कांग्रेस नेता राहुल को बधाई देने दौड़ पड़े.

कांग्रेस नेताओं के उत्साह का राहुल गांधी ने भी सम्मान किया. नंबर 2 की हैसियत की औपचारिक घोषणा होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सीनियर नेताओं से बहुत कुछ सीखा है. भारत एक महान देश हे और मैं 8 सालों से इसकी सेवा कर रहा हूं. हम सब मिलकर देश बदल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement