scorecardresearch
 

राष्‍ट्रमंडल खेल पर आजतक के आउटपुट हेड शैलेंद्र झा की शुभकामनाएं

कॉमनवेल्‍थ खेल बिना किसी व्‍यवधान के संपन्‍न हों, जिससे दुनिया में उभरती हुई महाशक्ति के रूप में भारत की जो पहचान बन रही है, वो और भी ज्‍यादा मजबूत हो.

Advertisement
X

कॉमनवेल्‍थ खेल बिना किसी व्‍यवधान के संपन्‍न हों, जिससे दुनिया में उभरती हुई महाशक्ति के रूप में भारत की जो पहचान बन रही है, वो और भी ज्‍यादा मजबूत हो.

Advertisement

हालांकि मीडियाकर्मी होने के नाते खेलों की कमियों को उजागर करना भी हमारा कर्तव्‍य था. मीडिया की सतर्कता के कारण ही तैयारियां वक्‍त पर पूरी हो सकीं. लेकिन अब जबकि खेल शुरू हो रहे हैं, तो मेरी यही कामना है कि ये खेल अब तक के सबसे अच्‍छे राष्‍ट्रमंडल खेल साबित हों. इससे दुनिया में भारत का नाम और भी रोशन हो सकेगा.

(शैलेंद्र झा आजतक न्‍यूज चैनल में आउटपुट हेड हैं.)

Advertisement
Advertisement