ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की तैयारी कर ली है. इसके लिए पार्टी एक बड़ा खुलासा करेगी. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल का तो कुछ ऐसा ही कहना है.
गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने सोमवार को कानून मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालते हुए सिब्बल ने मोदी पर हमला बोल दिया. उन्होंने दावा किया कि वह जल्द ही नरेंद्र मोदी के पर बड़ा खुलासा करेंगे. हालांकि उन्होंने खुलासे के बारे ज्यादा कुछ नहीं कहा.
कपिल सिब्बल ने कहा, 'मोदी 120 करोड़ भारतीयों की विश्वास टूटने की बात कहते हैं. पर सुप्रीम कोर्ट में 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित एक ऐसा केस लंबित है जिसमें मोदी के मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप लगे हैं.'
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा केस लंबित है जिसमें नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव अभियुक्त और अभियोजन पक्ष के साथ बातचीत का मामला सामने आया है. यहीं नहीं सचिव ईमेल के जरिए दोनों पक्षों के साथ पत्राचार भी करते थे. मैं इसपर ही जल्द ही खुलासा करूंगा.' हालांकि कपिल सिब्बल ने यह बातें कैमरे पर नहीं कही है.
गौर करने वाली बात है कि विभिन्न मुद्दों पर नरेंद्र मोदी अकसर ही केंद्र सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं. उन्हें पीएम पद के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर भी देखा जाता है. मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस उन्हें घेरने का मौका नहीं चूकना चाहती है.