अचानक देश छोड़ कर भागे बिजनेसमैन विजय माल्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया कि विजय माल्या देश से भागे नहीं, उन्हें भगाया गया है.
When he had so many cases against him then why was #VijayMallya allowed to flee the country? Why was lookout notice amended? : Congress
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016
कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने विजय माल्या को देश से भगाने में मदद की है. इसके लिए सरकार को जवाब देना होगा. सुरजेवाला ने कहा कि यह सब माल्या पर लगे पेनल्टी को माफ करवाने के लिए किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी की 'फेयर एंड लवली' स्कीम के तहत माल्या को सिर्फ कर्ज की मूल राशि चुकानी होगी.
सुरजेवाला ने कहा कि कई बैंकों ने माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए 28 फरवरी को ही कोर्ट जाने का सुझाव दिया था लेकिन इसके बाद बैंकों ने कुछ नहीं किया और 5 मार्च को कोर्ट पहुंचे. इस बीच 2 मार्च को ही माल्या विदेश भाग चुके थे. कांग्रेस ने सवाल उठाए कि बैंकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में इतना समय क्यों लगाया?
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि माल्या 30 बीजेपी विधायकों की मदद से राज्यसभा सांसद बने थे. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की माल्या के साथ क्या आपसी समझदारी है, इसे समझना होगा.
विपक्षियों के निशाने पर आई सरकार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि सरकार के पास माल्या को गिरफ्तार करने का वक्त ही नहीं है.
Big mistake: Instead of Mallaya, they arrested Wg Cdr CK Sharma #OropWar. Look Out notice for Gen Satbir Singh. Shame on Modi Govt.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 11, 2016
दूसरी तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने भी कहा कि बिना जांच-पड़ताल के किसी भी व्यक्ति को इतनी बड़ी रकम कैसे लोन दी जा सकती है. ऐसा सिर्फ मिलीभगत से ही हो सकता है.