scorecardresearch
 

पूर्व रॉ चीफ के खुलासों पर बोली कांग्रेस- गुजरात दंगों के लिए PM मोदी देश से मांगें माफी

गुजरात दंगों और कंधार कांड को लेकर रॉ (RAW) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत के खुलासों से कांग्रेस को बैठ-बिठाए NDA सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करने का मौका मिल गया. कांग्रेस ने कहा है कि खुलासों के बाद अब पीएम मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय कुमार
कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय कुमार

गुजरात दंगों और कंधार कांड को लेकर रॉ (RAW) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत के खुलासों से कांग्रेस को बैठ-बिठाए NDA सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करने का मौका मिल गया. कांग्रेस ने कहा है कि खुलासों के बाद अब पीएम मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

'क्या माफी मांगेंगे पीएम मोदी?'
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुजरात दंगों पर पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा. पार्टी प्रवक्ता अजॉय कुमार ने कहा, 'कांग्रेस अनुरोध करती है कि ताजा खुलासे के बाद प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें और देश से माफी मांगें.' उन्होंने सवाल किया, 'क्या पीएम मोदी अब देशवासियों से 2002 के शर्मनाक दंगों के लिए माफी मांगेंगे?'

कंधार कांड पर भी बीजेपी को घेरा
कंधार कांड को लेकर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने आतंकवादियों को मदद पहुंचाए.

'वाजपेयी ने गुजरात दंगे को गलती बताया था'
रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत ने 'इंडिया टुडे टेलीविजन' के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक ‘गलती’ करार दिया था.

Advertisement

कंधार कांड पर रॉ के पूर्व प्रमुख का खुलासा
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ने वाजपेयी सरकार और फारूक अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि 1999 में एयर इंडिया की फ्लाइड IC 814 की हाइजैकिंग मामले में वाजयपेयी सरकार से भारी चूक हुई थी. उन्होंने कहा कि जिस वक्त विमान भारत में था, उस वक्त सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे और विमान को छुड़ाने की कोई रणनीति नहीं बन रही थी.

Advertisement
Advertisement