नोटबंदी पर सरकार की घेराबंदी कर रही कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष के नाम जमीन सौदा हुआ है. जिससे ये साफ है कि काले धन में बीजेपी का भी हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि 'जमीन सौदे के लिए 8 नवंबर के आस पास रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ. प्रधानमंत्री ने गोपनीयता का हवाला देकर नोटबंदी के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन अमित शाह से ये गुप्त जानकारी जरूर साझा की थी. इसलिए प्रधानमंत्री संसद आने से घबरा रहे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि काले धन को जेवरात और संपत्ति के रूप में छुपा लिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सब में बीजेपी का भी हाथ है और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को पहले से ही थी.