scorecardresearch
 

जस्टिस गौर की 'नई नियुक्ति' पर भड़की कांग्रेस, कहा- BJP राज में जूडिशरी फॉर सेल

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस सुनील गौर को पीएमएलए ट्रिब्यूनल का चेयरमैन बनाने की रिपोर्ट्स पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. जस्टिस सुनील गौर ने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
जस्टिस सुनील गौर
जस्टिस सुनील गौर

Advertisement

  • जस्टिस गौर ने खारिज की थी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका
  • हालांकि, जस्टिस गौर की नई नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि अभी भी लंबित है

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस सुनील गौर को पीएमएलए ट्रिब्यूनल का चेयरमैन बनाने की रिपोर्ट्स पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. जस्टिस सुनील गौर ने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, जस्टिस गौर की नई नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि अभी भी लंबित है.

जस्टिस मनमोहन सिंह फिलहाल पीएमएलए ट्रिब्यूनल के चेयरमैन हैं और वह सितंबर में रिटायर होंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता ब्रजेश कलप्पा ने एक ट्वीट पर जस्टिस गौर पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'दुनिया में कौन सी नौकरी ऐसी है, जिसमें आपको सबसे ज्यादा नंबर मिलते हैं, अगर दी गई आंसर शीट को आप कॉपी-पेस्ट करते हैं? जज शिप. बाकी जस्टिस सुनील गौर को रिटायरमेंट के एक ही हफ्ते बाद पीएमएलए ट्रिब्यूनल का चेयरमैन बनाए जाने पर दिल से बधाई.'

Advertisement

इससे पहले चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पूर्व वित्त मंत्री की अग्रिम जमानत रद्द करने वाले जस्टिस गौर का आदेश ईडी के नोट का कॉपी-पेस्ट था. यह आदेश देने के लिए कोई सबूत भी नहीं था. कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनालिस्ट शमा मोहम्मद ने अपने ट्वीट में बीजेपी पर सवाल उठाया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, चिदंबरम की बेल अर्जी खारिज करने वाले जस्टिस सुनील गौर को पीएमएलए अपीलीय ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन बनाया गया है. पिछले साल पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर फैसला सुनाने वाले जस्टिस सीकरी को शानदार पोस्टिंग दी गई थी. क्या बीजेपी सरकार में न्यायपालिका बिक रही है?  

Advertisement
Advertisement