scorecardresearch
 

नई लोकसभा के विशेष सत्र से पहले यूपीए की बैठक

नई लोकसभा के पहले सत्र की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने संसद में अपनायी जाने वाली समन्वय रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा में बीजेपी को अकेले बहुमत प्राप्त है, लेकिन राज्यसभा में वह अल्पमत में है.

Advertisement
X
राहुल गांधी, शरद पवार और फारुक अब्दुल्ला
राहुल गांधी, शरद पवार और फारुक अब्दुल्ला

नई लोकसभा के पहले सत्र की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने संसद में अपनायी जाने वाली समन्वय रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा में बीजेपी को अकेले बहुमत प्राप्त है, लेकिन राज्यसभा में वह अल्पमत में है.

Advertisement

हाल में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और साथ ही उसके सहयोगी दलों को मिली भारी पराजय के बाद सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली संप्रग समन्वय समिति की यह पहली बैठक थी. बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और आईयूएमएल के प्रमुख ई अहमद मौजूद थे.

संप्रग 2 सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले और बिहार में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने भी बैठक में हिस्सा लिया. समन्वय समिति की बैठक में 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणामों और साथ ही संसद के आगामी सत्र के दौरान सदन में तालमेल के मुद्दे पर चर्चा की गई. नेताओं ने इस बात पर भी चर्चा की कि संसद में अक्रामक विपक्ष की भूमिका कैसे अदा की जाए.

Advertisement

बैठक के बाद एके एंटनी ने बताया कि गठबंधन संसद में और सुगठित होकर काम करना चाहता है. उन्होंने हालांकि इस बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया और कहा कि विस्तृत चर्चा आने वाले दिनों में होगी. उन्होंने कहा, 'कृपया इंतजार कीजिए और देखिए.' एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि संप्रग समन्वय समिति की यह पहली बैठक थी. हमने तय किया है कि हमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चौकस रहना है. यह शुरुआत थी.

उन्होंने कहा कि वे सरकार के सौ दिन के एजेंडे को देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि यह बैठक सिर्फ यह तय करने के लिए थी कि संसद में तालमेल कैसे रखा जाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी बैठकें होंगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी दल है जहां इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी पांच जून को गठबंधन के सांसदों के लिए दोपहर का भोजन आयोजित कर रही हैं.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में मल्लिकाजरुन खड़गे की नियुक्ति के बाद अब नजरें राज्यसभा में कांग्रेस नेता के नाम पर लगी है और इस पद के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह और जर्नादन द्विवेदी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement