गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि वह पूरी तरह से वोटबैंक की राजनीति के रंग में रंगी है.
मोदी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि दोनों दलों में राजनीति की शैली का अंतर है. भाजपा जहां विकास के लिये राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध है वहीं कांग्रेस पूरी तरह से वोटबैंक की राजनीति के रंग में रंगी है.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में जीतना चाहती है तो उसे वोटबैंक की राजनीति को छोड़ कर पूरे दिल से विकास की राजनीति को अपनाना चाहिये.