जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शर्मनाक बताया है. बीजेपी के इस हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में आया है, जिस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उसे भारत के आंतरिक मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
आनंद शर्मा ने कहा कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट है. जम्मू कश्मीर राज्य से संबंधित कोई भी मुद्दा विशुद्ध रूप से भारत का आंतरिक मामला है.
#WATCH "We are shocked by this misrepresentation. Any issue pertaining to Jammu & Kashmir are purely India's internal affairs," says Congress leader Anand Sharma on Congress's UK representatives meeting with UK's Labour Party leader Jeremy Corbyn. pic.twitter.com/30MPBwCEMa
— ANI (@ANI) October 10, 2019
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 6 अगस्त की कार्यसमिति के प्रस्ताव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी दृढ़, सुसंगत और स्पष्ट राय जता दी है. जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई मामला भारत का आंतरिक है. इसलिए कांग्रेस पार्टी जो यहां कह रही है वही आधिकारिक है और दूसरे को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं. इस बारे में किसी भी राय को हम पूरी तरह से नकारते हैं. इस बाबत कांग्रेस अपनी राय लेबर पार्टी नेतृत्व और बैरी गार्डिनर को भेज रही है.
क्या है मामला?
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. ये मुलाकात कश्मीर को लेकर हुई, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को भय पैदा करने वाला बताया और कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात करते हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर हेंडल पर आगे लिखा कि ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव देगी. बता दें, कांग्रेस के यूके प्रतिनिधियों ने कॉर्बिन से मुलाकात की है. इसकी जानकारी कॉर्बिन ने खुद ट्वीट कर दी है.