वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचारशास्त्री बताते हुए उन्हें बहस की चुनौती दी है. रविवार देर रात ट्वीट कर उन्होंने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए.
नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने वाला बताते हुए आनंद शर्मा ने पीएम को अहंकारी और असंवेदनशील तक कह डाला. शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी दिल्ली या अहमदाबाद, जहां कहें वहीं वह डिबेट के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि दिन और समय भी वे खुद ही चुन लें.
Dear PM - will you accept my request to debate in Delhi or Ahmedabad with Date & Time of your choice. Will you accept or Run away ?
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017
give an account of whose black money and where from? pm should stand up & answer he cannot shoot & scoot I challenge him to answer nation
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017
आनंद शर्मा ने ट्वीट के जरिए चुनौती भरे अंदाज में पूछा कि क्या आप मेरे साथ डिबेट करेंगे? शर्मा ने कहा कि वे पीएम से शुद्ध हिंदी में बहस करना चाहते हैं. आनंद शर्मा ने पीएम मोदी को अहंकारी, असंवेदनशील और सत्तावादी तक कह दिया.
Coming back - i'll be delighted to debate with Modi in Shudh Hindi anywhere & anytime - as Hindi is my Mother language.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017
अपनी भड़ास निकालते हुए शर्मा ने कहा कि यह भारत की ट्रेजडी है कि जिस व्यक्ति को अर्थशास्त्र का कोई ज्ञान नहीं है, वह सम्मानित अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह की जगह ले लेता है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले पीएम मोदी को वे बहस में एक्सपोज कर देंगे.
Its a tragedy that India got a Prachaarshashtri as pm - illiterate in economics to replace a respected economist Dr. Manmohan Singh ji
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017
शर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गए हैं. गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी की जीत होगी.
Pm is rattled by rahul gandhis rising popularity earth is shaking beneath his & Shahs feet in Gujarat. Rahul Gandhi will rise Modi will fall
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017
पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है. वहीं गरीबों को उनकी सरकार से सिर्फ नुकसान हुआ है. नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाते हुए शर्मा ने कहा कि पीएम ने सात करोड़ नौकरियां देने की बजाए चार करोड़ रोजगार छीन लिए.
modi has snatched with one hand peoples hard earned money by reckless demonetisation & other by destroying 4cr jobs instead of creating 7cr
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) November 5, 2017