दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में झड़पों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में कांग्रेस और अकाली दल के समर्थकों के बीच झड़प की खबर आ रही है.
गुरुवार दोपहर को राजौरी गार्डन के ख्याला इलाके में अकाली दल के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा की रैली चल रही थी. इस दौरान दौरान दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच झड़प हो गई. हालांकि दिल्ली पुलिस के डीसीपी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ मौके पर थे, लेकिन एक दूसरे कार्यकर्ताओं को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए. पुलिस ने जैसे तैसे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को अलग थलग कर मामला शांत कराया.
अकाली दल के उम्मीदवार सिरसा ने कहा कि पुलिस की ओर अनुमति मिलने के बाद हम रैली कर रहे हैं, लेकिन डीसीपी स्थिति को संभालने में असफल रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे बुधवार की रात आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.