scorecardresearch
 

दिल्ली चुनावः राजौरी गार्डन में भिड़े कांग्रेस-अकाली समर्थक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में झड़पों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में कांग्रेस और अकाली दल के समर्थकों के बीच झड़प की खबर आ रही है

Advertisement
X
Delhi Assembly Election
Delhi Assembly Election

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में झड़पों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में कांग्रेस और अकाली दल के समर्थकों के बीच झड़प की खबर आ रही है.

Advertisement

गुरुवार दोपहर को राजौरी गार्डन के ख्याला इलाके में अकाली दल के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा की रैली चल रही थी. इस दौरान दौरान दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच झड़प हो गई. हालांकि दिल्ली पुलिस के डीसीपी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ मौके पर थे, लेकिन एक दूसरे कार्यकर्ताओं को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए. पुलिस ने जैसे तैसे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को अलग थलग कर मामला शांत कराया.

अकाली दल के उम्मीदवार सिरसा ने कहा कि पुलिस की ओर अनुमति मिलने के बाद हम रैली कर रहे हैं, लेकिन डीसीपी स्थिति को संभालने में असफल रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे बुधवार की रात आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.

Advertisement
Advertisement