रायबरेली में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की खटपट जारी है. पहले विवाद हुआ रेल कोच की फैक्ट्री के मुद्दे पर अब मुद्दा बना है राजीव गांधी फाउंडेशन. राजीव गांधी फाउंडेशन के तहत रायबरेली में कांग्रेस का नया गेस्ट हाउस बन रहा था.
बताया जा रहा है कि ये गेस्ट हाउस लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र, सोनिया गांधी के ठहरने के लिए बनवाया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस गेस्ट हाउस का काम रुकवा दिया. बताया गया कि इस गेस्ट हाउस का नक्शा पास नहीं हुआ है.
गेस्ट हाउस बनाने का काम तेजी से शुरू हो चुका था लेकिन एकाएक रायबरेली विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल भेजकर काम रुकवा दिया. गेस्ट हाउस का काम रोके जाने से कांग्रेस के खेमे में झुंझलाहट है. उनका मानना है कि ऐसा राजनीतिक रंजिश के तहत किया गया है.