scorecardresearch
 

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नहीं मिलेगी सत्ताः मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव अपने समय पर ही होगा. उन्होंने कहा इस बार ना तो सत्ता में कांग्रेस आएगी और ना ही बीजेपी को बहुमत मिलेगा.

Advertisement
X
मुलायम सिंह
मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव अपने समय पर ही होगा. उन्होंने कहा इस बार ना तो सत्ता में कांग्रेस आएगी और ना ही बीजेपी को बहुमत मिलेगा. मुलायम सिंह ने कहा, 'दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिलेगा. थर्ड फ्रंट में इस समय समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे पास 80 सीटें हैं.'

Advertisement

प्रधानमंत्री पद के बारे में मुलायम सिंह ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं. किसी के चाहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता. एक समय पर मेरे नाम पर भी सहमति बन चुकी है.'

मुलायम सिंह यादव ने राहुल गांधी के बारे में कहा, 'राहुल और नरेंद्र मोदी की कोई तुलना नहीं है. राहुल बनाम अखिलेश उत्तर प्रदेश में हुआ था और सबने इसका नतीजा देखा था.' मुलायम सिंह ने कहा, 'देश में गुजरात मॉडल नहीं उत्तर प्रदेश मॉडल जीतेगा.'

उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के लिए सपा मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. शरद पवार के लिए मुलायम सिंह ने कहा, 'शरद पवार प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते हैं. और मौका पड़ा तो हम उनका समर्थन करेंगे. राजनीति में कोई साधु-संन्यासी बनने नहीं आता है.'

Advertisement
Advertisement