कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कोई हल्का राजनीतिक ही इस तरह का बयान दे सकता है.
पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब गडकरी बीजेपी के अध्यक्ष बने, तो देश की जनता ने यह महसूस किया कि किसी अपरिपक्व व्यक्ति को यह पद दिया गया है. इस तरह के बयान से यह साबित हो गया है कि वे राजनीतिक रूप से हल्के हैं.’’ गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली गुजरात यात्रा के दौरान गडकरी ने गांधी और नरेन्द्र मोदी की तुलना करते हुए कहा था कि दोनों का ही यह विश्वास है कि राजनीति गरीबी दूर करने का औजार है.