अगले आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- अम्बिका सोनी, अजय माकन तथा सी. पी. जोशी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है.
माकन को संचार, प्रचार व प्रकाशन की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जोशी को असम, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा अंडमान-निकोबार का प्रभारी बनाया गया है.
उधर, दिग्विजय सिंह से उत्तर प्रदेश का प्रभार वापस ले लिया गया है. उन्हें कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश का प्रभार दिया गया है.
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस कार्य समिति के पुनर्गठन की भी घोषणा की है, जिसमें अब उक्त नए महासचिव भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल की घोषणा मंत्रिमंडल में फेरबदल से एक दिन पहले की है.