कांग्रेस ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर निशाना साधा है. पार्टी ने मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आरोप मुक्त करने की मुंबई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालतों का रुख नहीं करने के सीबीआई के फैसले पर सवाल उठाया है.
फैसले के खिलाफ अपील करने की 90 दिन की समय सीमा खत्म होने को है. पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस ब्रीफिंग में संवादताओं को बताया, 'हम इस बात को लेकर आश्चर्यचकित हैं कि क्यों सीबीआई ने इन मामलों में ऊपरी अदालतों में अपील दायर नहीं की. हमने मांग की है कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई और अन्य एजेंसियों को शाह के खिलाफ उपरी अदालत में अपील करनी चाहिए जिनका बीजेपी में नरेंद्र मोदी के बाद स्थान आता है.
उन्होंने कहा, 'हमारे संविधान में यह प्रावधान है कि यदि हम किसी अदालत के आदेश से खुश नहीं हैं तो हम ऊपरी अदालतों का रुख कर सकते हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सीबीआई ने 30 दिसंबर के अदालती आदेश के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि उसे लगता है कि पेश करने के लिए कोई नया साक्ष्य नहीं है.'
-इनपुट भाषा से