scorecardresearch
 

3 साल में किसानों की हालत बदतर हुई, सरकार के पास सिर्फ नारे हैं नीति नहीं: कांग्रेस

किसानों की खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है. फसल बीमा योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाएं लाईं, जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement
X
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Advertisement

कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों के हालात बद से बदतर हुए हैं. किसानों की खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है. फसल बीमा योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाएं लाईं, जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. तीन साल में मोदी सरकार ने नारों के सिवाए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बताएं कि कालाधन कितना वापस आया. मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने को कांग्रेस विश्वासघात दिवस मना रही है.

कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर व्यापम घोटाले मामले की जांच का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी पर देश को जवाब दे. बीजेपी सरकार ने पिछले तीन सालों में सिर्फ प्रचार पर ध्यान दिया. जमीनी स्तर पर किसी तरह का काम नहीं हुआ. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि गरीब और किसान खुदकुशी कर रहे हैं और मोदी सरकार दो हजार करोड़ रुपये अपने तीन साल पूरा होने के जश्न मनाने में खर्च कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार को भाषण और आश्वासन की सरकार करार दिया.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान खुदकुशी कर रहा है और सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने तीन साल का जश्न मना रही है. युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और बीजेपी जश्न मनाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता प्रगति के पत्थरों पर सिर्फ नाम चढ़ाते हैं. दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है.

Advertisement
Advertisement