गरीबी रेखा के मसले पर कांग्रेस ने गुजरात के सीएम और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया सेल के हेड और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि मोदी ने गुजरात में गरीबों का मजाक उड़ाया है. इसके लिए मोदी को गुजरात और देश की गरीब जनता से माफी मांगनी चाहिए.
माकन ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के आकलन पर जो नया बीपीएल सर्कुलर आया है, वह गरीबों के साथ मजाक है. इसके लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए.' माकन ने यह भी कहा कि मोदी ने रविवार को मेरठ रैली में गुजरात के बारे में जो आंकड़े पेश किए वह भी झूठे हैं.
माकन ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपकी परिभाषा के अनुसार 10 रुपये 80 पैसा गरीबों के साथ मजाक नहीं है. और इसी संदर्भ में मैं आपको बताना चाहता हूं कि उस वक्त और उससे पहले भी कांग्रेस ने बार बार ये कहा कि केंद्र सरकार की कोई ऐसी स्कीम नहीं है, जिसे बीपीएल के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए. सब स्कीम के साथ इसे डीलिंक कर दिया गया है.'
एक सवाल के जवाब में माकन ने कहा, 'हम 32 रुपये को भी डिफेंड नहीं कर रहे हैं. हम ये कह रहे हैं कि 32 और 11 दोनों सही नहीं है. जब राइट टू फूड सिक्योरिटी बिल आ गया है. तब ये दोनों आंकड़े बेमानी हैं. अब राज्य सरकारों को तय करना है.'