पाकिस्तान का दौरा करने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़ मंगलवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और गले लगाकर उनका स्वागत किया था. इसके बाद बुधवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के दौरान भी पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस को गले लगाया. बाद में द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान सऊदी प्रिंस के साथ हाथ मिलाते पीएम मोदी की हंसते हुए तस्वीर आई थी. लेकिन प्रधानमंत्री का ये अंदाज कांग्रेस को रास नहीं आया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो सऊदी अरब पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहा है उसके स्वागत में प्रधानमंत्री पलक पांवड़े बिछा रहे हैं.
बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रहित बनाम मोदी जी की गले मिलने की नीति: जिस सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर दिए और उसकी तारीफ की, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ दी. क्या पुलवामा के शहीदों को याद करने का यही तरीका है?
'राष्ट्रीय हित'
बनाम
'मोदीजी की हगप्लोमसी'
प्रोटोकाल को ताक पर रख के, उनका भव्य स्वागत जिन्होंने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को $20 बिलियन का तोहफ़ा दिया और उसके 'आतंकवाद विरोधी' रवैये की प्रशंसा की।
क्या इसी तरीक़े से आप पुलवामा के वीर शहीदों को याद करतें हैं?
1/2 pic.twitter.com/vWisUMiB2x
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2019
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में आतंकवादी का नाम शामिल करवाना राजनीति करना है? क्या आप साहस दिखाते हुए सऊदी अरब से मांग करेंगे कि वह पाकिस्तान में दिए गए साझा बयान से उस मांग को ठुकराने वाली बात हटवाएं जिसमें मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की बात कही गई है.
By breaking protocol and welcoming Saudi Crown Prince Mohammad Bin Salman with such abundance - only hours after he promised billions to Pakistan - PM Modi has shown the country, the martyrs and every soldier in India what he thinks of their service & sacrifice. pic.twitter.com/YPJa2Q1cFT
— Congress (@INCIndia) February 20, 2019
आपको बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार देर रात को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंच क्राउन प्रिंस का स्वागत किया और वहां उन्हें गले लगाया.
इसके अलावा बुधवार सुबह जब मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो वहां पर भी नरेंद्र मोदी उन्हें गले लगाते दिखे. हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठहाके लगाते हुए तस्वीर सामने आई. इन्हीं तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.
भारत आने से पहले सऊदी प्रिंस ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां पर उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ में जमकर कसीदे पड़े. सऊदी अरब ने पाकिस्तान की 20 अरब डॉलर की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है, इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह सऊदी अरब में पाकिस्तान के ब्रांड एंबेसडर हैं.