देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. यह कार्यक्रम मोदी सरकार ने ही शुरू किया था. मोदी जिस तरह सरदार पटेल को लेकर माहौल बना रहे हैं, अब इसी पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल पूछा, जिसके जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर वार किया. कांग्रेस ने सवाल दागा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरदार पटेल कहा था कि ...... की गतिविधियां सरकार और शासन के लिए खतरा हैं. इस सवाल के जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए हैं.
1. आरएसएस
2. हिंदू महासभा
3. जनसंघ
4. बजरंग दल
संघ के लिए क्या था सरदार पटेल का रुख?After Gandhiji’s death, Patel said “The activities of ____ constituted a clear threat to the existence of the Govt & State.” #KnowYourLegacy
— Congress (@INCIndia) October 31, 2017
आपको बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर 4 फरवरी 1948 को प्रतिबंध लगा दिया गया था. उस दौरान सरदार पटेल ही देश के गृहमंत्री थे. उस दौरान सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख गुरू गोलवलकर को खत लिख कहा था कि सरकार या देश की जनता में संघ के लिए सहानुभूति तक नहीं बची है. इन परिस्थितियों में सरकार के लिए संघ के खिलाफ निर्णय लेना अपरिहार्य हो गया था.
मोदी ने छीनी कांग्रेस की विरासत
गौरतलब है कि पिछले 3-4 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सरदार पटेल को लेकर माहौल बनाया है. उस पर कांग्रेस लगातार विरासत छीनने का आरोप मंढती आई है. यही कारण है कि कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है.