scorecardresearch
 

गांधी की हत्या पर क्या था पटेल का बयान? सवाल से कांग्रेस का संघ पर निशाना

मोदी जिस तरह सरदार पटेल को लेकर माहौल बना रहे हैं, अब इसी पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल पूछा, जिसके जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर वार किया.

Advertisement
X
सरदार पटेल (फाइल फोटो- PIB)
सरदार पटेल (फाइल फोटो- PIB)

Advertisement

देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. यह कार्यक्रम मोदी सरकार ने ही शुरू किया था. मोदी जिस तरह सरदार पटेल को लेकर माहौल बना रहे हैं, अब इसी पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल पूछा, जिसके जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर वार किया. कांग्रेस ने सवाल दागा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरदार पटेल कहा था कि ...... की गतिविधियां सरकार और शासन के लिए खतरा हैं. इस सवाल के जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए हैं.

1. आरएसएस

2. हिंदू महासभा

3. जनसंघ

4. बजरंग दल

संघ के लिए क्या था सरदार पटेल का रुख?

आपको बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर 4 फरवरी 1948 को प्रतिबंध लगा दिया गया था. उस दौरान सरदार पटेल ही देश के गृहमंत्री थे. उस दौरान सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख गुरू गोलवलकर को खत लिख कहा था कि सरकार या देश की जनता में संघ के लिए सहानुभूति तक नहीं बची है. इन परिस्थितियों में सरकार के लिए संघ के खिलाफ निर्णय लेना अपरिहार्य हो गया था.

Advertisement

मोदी ने छीनी कांग्रेस की विरासत

गौरतलब है कि पिछले 3-4 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सरदार पटेल को लेकर माहौल बनाया है. उस पर कांग्रेस लगातार विरासत छीनने का आरोप मंढती आई है. यही कारण है कि कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है.

Advertisement
Advertisement