मालेगांव ब्लास्ट केस के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को जमानत मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कर्नल पुरोहित को जमानत मिलनी ही थी क्योंकि बीजेपी सरकार आरएसएस के सभी आरोपी जो बम धमाकों में शामिल हैं उनको बचा रही है.
Col Purohit gets Bail. It was expected as the present BJP Govt is protecting all the accused connected with RSS in all Bomb Blast cases.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 21, 2017
जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है बीजेपी
मालेगांव के पूर्व विधायक और जमात-ए-उलमा के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती इस्माइल ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा पिछली सरकार पर आरोप लगाती थी कि वह एटीएस और एनआईए जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है, लेकिन अब बीजेपी ही जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि अब यह धमाका करने के आरोपी नहीं हैं तो 2006 और 2008 के ब्लास्ट कराने वाले आरोपी कौन हैं.
कर्नल पुरोहित की जमानत पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि न्यायालय का अपना काम है. कोर्ट ने उनको जमानत दी है. सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. देश में कोई भी व्यक्ति अगर किसी मामले में पकड़ा जाता तो और मामला दर्ज होता है. बेल की प्रक्रिया के बाद ही जमानत मिलती है. उन्होंने कहा कि कोर्ट बिना अध्ययन के बेल नहीं देता.
उन्होंने कहा कि कर्नल पुरोहित को जमानत मिली है तो कांग्रेस को इतना दुख हो रहा है. इसका मतलब है कि कांग्रेस ने बेकसूर पर मामले दर्ज किए थे. पुरोहित को जमानत मिलने पर कांग्रेस इतना परेशान क्यों हो गई है.
कोर्ट ने किया दूध का दूध, पानी का पानी
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला किया है. कर्नल पुरोहित की जमानत पर बीजेपी साक्षी महाराज का कहना है कि एक युग आया था, जब आतंकवाद की धारा को मोड़ने का दुस्साहस किया गया था. भगवा आतंकवाद का प्रतीक नहीं हो सकता. बसंती चुनर ओढ़कर लोग शहीद हुए थे. दुर्भाग्य से केवल भारतीय संस्कृति संत समाज को बदनाम करने के लिए यूपीए सरकार ने एक शब्द दिया था 'भगवा आतंकवाद'. साक्षी ने कहा कि भगवा आतंकवाद हो ही नहीं सकता. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर को जमानत मिली थी, अब कर्नल पुरोहित को मिली है. देर से ही सही न्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि सारे विश्व में आतंकवाद का प्रतीक कौन है, किसने सारे विश्व का जीना हराम कर रखा है, यह किसी से छुपा नहीं है. आज दूध का दूध पानी का पानी होता चला जा रहा है.