प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना को एक पुराना वीडियो ट्वीटर पर साझा करने को लेकर माफी मांगनी पड़ी है.
दरअसल शनिवार को कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसे लेकर उनका दावा था कि यह पीएम मोदी की शनिवार को जयपुर में हुई रैली का है. इस वीडियो में गुस्साई हुई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो साझा करते हुए दिव्या ने फेसबुक पर शक ज़ाहिर करने हुए राजनीतिक पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो कुछ अजीब कारणों की वजह से फेसबुक पर अपलोड नहीं हो पा रहा है.दिव्या द्वारा साझा किए गए वीडियो में गुस्साई हुई भीड़ यह नारा लगाते हुए देखी जा सकती है, 'मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं'. जो वीडियो दिव्या ने शेयर किया वो पांच महीने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झुनझुनू में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जिसे दिव्या स्पंदना ने स्वयं माना है कि ये वीडियो मार्च के महीने का है, इसलिए वह इस पोस्ट के लिए माफी मांगती हैं.Tried uploading this video on @facebook but for some strange reason, Facebook is not publishing it. Can you guys try and revert?
It’s a video from @narendramodi rally today in Jaipur. pic.twitter.com/t5SSIZpnsW
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) July 7, 2018
Apologies: apparently this video is from March and not yesterday...gosh Rajasthan BJP lost it that long back??
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) July 7, 2018
दिव्या द्वारा माफी मांगने के बाद बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिव्या आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा 'कांग्रेस ने सेल्फ गोल किया है. पांच महीने पुराने वीडियो को शनिवार को हुई प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर रैली के होने का दावा किया गया है.'
Congress scores a self goal (as always) on Twitter. Claims a 5 month old video is from the prime minister’s rally in Jaipur on Saturday. https://t.co/42hQjGko2n
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 8, 2018
अमित मालवीय के बयान पर पलटवार करते हुए दिव्या ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'हां हमसे यह गलती हुई है, लेकिन वह कंटेट असली है. क्या आप इसपर संज्ञान लेंगे अमित?'
Yes we did make that mistake. But the content is real. Will you acknowledge Amit? Be a man, you can :) https://t.co/EKGShG3vA9
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) July 8, 2018