scorecardresearch
 

3 राज्य जीतने पर कांग्रेस का BJP पर तंज, 'ये है नया स्वच्छ भारत अभियान'

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 15 साल बाद सत्ता से बाहर गई है, वहीं राजस्थान में 5 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर वापसी कर रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने जारी किया नक्शा
कांग्रेस ने जारी किया नक्शा

Advertisement

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के किले को ढहा कांग्रेस पूरे जोश में है. 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने सीधी लड़ाई में बीजेपी को मात दी हो. जीत के बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें देश के सभी राज्यों में मौजूदा सरकार का आकलन है. कांग्रेस ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है, ''इंडिया का नया स्वच्छ भारत अभियान''.

दरअसल, इस नक्शे में दिखाया गया है कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार है. इन तीन चुनाव से पहले अधिक राज्य भगवा रंग से पटे हुए थे, लेकिन अब कांग्रेस का रंग भी आ रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ देश के बड़े राज्य हैं जो नक्शे पर साफ दिख सकते हैं.

इन चुनावों से पहले कांग्रेस सिर्फ पंजाब, मिजोरम, कर्नाटक (गठबंधन), पुड्डुचेरी में सरकार में थी. लेकिन अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी जुड़ गया है.

Advertisement

वहीं, 2013 से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी का विजय अभियान अब जाकर रुका है. बीजेपी के हाथ से लगातार राज्य फिसलते जा रहे हैं. बीजेपी अब सिर्फ 16 राज्यों में सत्ता में हैं. इनमें गठबंधन सरकार भी शामिल हैं.

किन राज्यों में है बीजेपी की सरकार?

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र (गठबंधन), गोवा, बिहार (गठबंधन), असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड (गठबंधन), त्रिपुरा और मेघालय (गठबंधन).

Advertisement
Advertisement