भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि आज भारत का सबसे बड़ा प्रदेश पिछड़ गया है. जहां 20 करोड़ जनता विकास के लिए तरसे वहां भारत के विकास का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. उत्तर प्रदेश के पिछड़ने के लिए कांग्रेस के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) भी जिम्मेदार है.
उत्तर प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आए भाजपा नेता ने एक शिक्षक की तरह विकसित भारत के लिए चार सूत्र बताए और कहा कि जब कर्जमुक्त किसान, भूखमुक्त हिंदुस्तान, रोजगारयुक्त नौजवान और हथियारयुक्त सेना का जवान होगा, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा. इसके लिए भाजपा को मजबूती देनी होगी.
स्थानीय कसया रोडवेज परिसर में चुनावी जनसभा में उन्होंने ने कहा कि सोनिया के नेतृत्व व मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व में चलने वाली केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार से रुपया बटोरने वाली सरकार है, इसलिए देश में घोटालों की बाढ़ सी आ गई है.
2जी घोटाले का जिक्र करते हुए जोशी ने कहा, 'केंद्र सरकार के मंत्रियों ने हवा में तरंगें गिनकर 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला कर डाला.'